Home » क्राइम » जलपाईगुड़ी में किराना दुकान में हुई लाखों की चोरी 

जलपाईगुड़ी में किराना दुकान में हुई लाखों की चोरी 

जलपाईगुड़ी। राजगंज थानांतर्गत बंधुनगर इलाके में बुधवार की रात एक किराना दुकान में शटर तोड़कर दुस्साहसिक चोरी की वारदात हुई है। चोरी का पता गुरुवार सुबह लगा। इस संबंध में दुकान के मालिक ने बताया कि शटर तोड़कर कई लाख. . .

जलपाईगुड़ी। राजगंज थानांतर्गत बंधुनगर इलाके में बुधवार की रात एक किराना दुकान में शटर तोड़कर दुस्साहसिक चोरी की वारदात हुई है। चोरी का पता गुरुवार सुबह लगा।
इस संबंध में दुकान के मालिक ने बताया कि शटर तोड़कर कई लाख रुपये की नकदी सहित अन्य सामानों की चोरी हुई है। बदमाश सिगरेट सहित कुछ सामान चुरा ले गए है।
दुकान के मालिक ने यह भी कहा कि जब वह सुबह सात बजे दुकान पहुंचा तो गेट का शटर टूटा हुआ देखा है। पूरी घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। आमबारी चौकी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Web Stories
 
सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन रोजाना तेज चलने से दूर रहती हैं ये परेशानियां Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स