Home » कुछ हटकर » जलपाईगुड़ी : विशालकाय मूर्ति को दमकल की मदद से पंडाल में ही गलाया गया

जलपाईगुड़ी : विशालकाय मूर्ति को दमकल की मदद से पंडाल में ही गलाया गया

जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी शहर की मुहुरीपाड़ा सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने इस वर्ष 30 फुट ऊंची दुर्गा की प्रतिमा बनाकर दर्शनार्थियों का ध्यान अपनी ओर खिंचा था।पूजा पंडाल के भीतर कुम्हारों द्वारा दुर्गा की विशाल मूर्ति बनाई गई थी। लेकिन. . .

जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी शहर की मुहुरीपाड़ा सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने इस वर्ष 30 फुट ऊंची दुर्गा की प्रतिमा बनाकर दर्शनार्थियों का ध्यान अपनी ओर खिंचा था।पूजा पंडाल के भीतर कुम्हारों द्वारा दुर्गा की विशाल मूर्ति बनाई गई थी। लेकिन इस विशालकाय मूर्ति को विसर्जन करने के लिए पूजा आयोजकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इतनी बड़ी मूर्ति को पंडाल से उठा ले जाकर नदी में विसर्जन करना मुश्किल हो रहा था। अंत में पूजा कमेटी के सदस्यों ने इस बारे में दमकल मंत्री से संपर्क किया। आखिरकार  दमकल मंत्री के साथ ही सरकार की विशेष अनुमति लेकर मूर्ति को पंडाल में ही पानी से गलाने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय के आधार पर आज दमकल के पांच इंजिन की मदद से पाइप से पानी डालकर मूर्ति को पंडाल में ही गलाया गया। इस नजारे को देखने के लिए काफी संख्या में लोग  पूजा पंडाल के सामने जमा थे ।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन