सिलीगुड़ी। जीटीए बोर्ड गठन के मौके पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सोमवार को दार्जिलिंग दौरे पर आ रही हैं। वह कल जीटीए के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विशेष तौर पर शामिल होंगी। 12 जुलाई को जीटीए के शपथ ग्रहण समारोह होना है, जहां अनित थापा जीटीए के चेयरमैन के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे।
आपको बता दें कि पिछले सप्ताह बुधवार को ही अनित थापा ने नवान्न में मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात कर इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रण दिया था, साथ ही कहा था कि पहाड़ बंगाल के साथ ही है। उन्होंने भाजपा द्वारा उत्तर बंगाल को अलग करने की मांग की आलोचना की। उल्लेखनीय है कि तृणमूल जीटीए का समर्थन करती आ रही है।
गोरखा रिपब्लिकन फ्रंट के नेता अनीत थापा के निमंत्रण पर ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आ रही है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी आज कोलकाता से बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगी और मंगलवार को दार्जिलिंग के चौरास्ते पर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होगी। इस बीच भारतीय गोरखा रिपब्लिकन फ्रंट की ओर से पहाड़ पर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जोरदार तैयारियां चल रही हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रशासनिक बैठक करेंगी। मुख्यमंत्री बुधवार को नेपाली कवि भानुभक्त की जयंती में शामिल होंगी। मुख्यमंत्री का गुरुवार को कोलकाता लौटने का कार्यक्रम है। हालांकि, जब भी मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल का दौरा करती हैं, तो वह उत्तर बंगाल के लोगों और पहाड़ी लोगों के लिए कुछ घोषणाएं जरूर करती हैं, इसलिए उनके आगमन का सभी को इंतज़ार है।