Home » बिहार » जेडीयू ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, चिराग की सीटों पर भी उतारे प्रत्याशी, रत्नेश सदा सहित 57 लोगों को दिया टिकट, देखें उम्मीदवारों की लिस्ट

जेडीयू ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, चिराग की सीटों पर भी उतारे प्रत्याशी, रत्नेश सदा सहित 57 लोगों को दिया टिकट, देखें उम्मीदवारों की लिस्ट

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बुधवार को जारी इस सूची में 57 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है,. . .

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बुधवार को जारी इस सूची में 57 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है, जिनमें पार्टी के कई कद्दावर नेता और मौजूदा मंत्री शामिल हैं। JDU की पहली सूची में पार्टी ने मोकामा से बाहुबली नेता अनंत सिंह, सोनबरसा से मंत्री रत्नेश सदा, फुलवारी से श्याम रजक, राजगीर सीट से वर्तमान विधायक कौशल किशोर, हिलसा सीट से कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया को टिकट मिला है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़ी हर खबरों के लाइव अपडेट्स आपको यहीं मिलेंगे।

‘इस बार 2010 का रिकॉर्ड टूटेगा’ विजय कुमार सिन्हा ने किया दावा

बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, ‘बिहार को जिसने बर्बाद किया वो लोग जो जंगल राज की पाठशाला से पढ़कर आए हैं उन्हें बिहार स्वीकार नहीं करेगा। बिहार लोकतंत्र की धरती है जो जाति से ऊपर होता है। 2010 का रिकॉर्ड इस बार टूटेगा… समस्या उन लोगों को हो जो ठगबंधन बना कर बैठे हैं। NDA में सब पूरी तरह ठीक है।’

चिराग की चार सीटों पर जेडीयू ने उतारे कैंडिडेट

जेडी यू ने 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सोनबरसा से रत्नेश सदा को भी टिकट दिया है, जिस पर लोजपा ने दावा किया था। चिराग पासवान के दावे वाली चार सीटों पर जेडी यू ने उम्मीदवार उतार दिए हैं। गायघाट सीट से कोमल सिंह को उम्मीदवार बना दिया है। चिराग इस सीट पर क्लेम कर रहे थे। राजगीर सीट से कौशल किशोर को टिकट दिया है। एकमा से धूमल सिंह और जगदीशपुर से भगवान सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारा गया है। मधेपुरा से कविता साहा जेडी यू की उम्मीदवार होंगी। सिंहेश्वर से रमेश ऋषिदेव और बिहारीगंज से निरंजन मेहता जेडी यू कैंडिडेट होंगे।

जेडीयू की पहली लिस्ट में ये हैं उम्मीदवार
बरौली- मंजीत सिंह
बरबीघा- पुष्पंजय
बेलदौर- पन्ना सिंह पटेल
मसौढ़ी- अरुण मांझी
फुलवारी शरीफ- श्याम रजक
गायघाट- कोमल सिंह
विभूतिपुर- रामबालक सिंह की पत्नी
कुचायकोट- अमरेंद्र पांडे
मांझी- रणधीर सिंह
हथुआ- रामसेवक सिंह
आलम नगर- नरेंद्र नारायण यादव
खगड़िया- बबलू मंडल
अलौली- रामचंद्र सदा
सकरा- आदित्य कुमार
जानकारी के अनुसार जेडीयू अगले एक से 2 दिनों के अंदर अपने सभी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर देगी. उस बार जेडीयू 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस बार कई पुराने चेहरों को रिपीट किया जाएगा. वहीं कई नए चेहरों को चुनाव में मौका मिलने जा रहा है.