Home » पश्चिम बंगाल » जॉन बारला ने अदालत में किया आत्मसमर्पण, तूफानगंज अदालत ने जारी किया है वारंट

जॉन बारला ने अदालत में किया आत्मसमर्पण, तूफानगंज अदालत ने जारी किया है वारंट

कूचबिहार। केंद्रीय अल्पसंख्यक विकास राज्य मंत्री जॉन बारला ने गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद शनिवार को तूफानगंज अदालत में आत्मसमर्पण किया। आज वह पहले तूफ़ानगंज में भाजपा पार्टी कार्यालय आए और बाद में तूफ़ानगंज अदालत में जाकर आत्मसमर्पण कर. . .

कूचबिहार। केंद्रीय अल्पसंख्यक विकास राज्य मंत्री जॉन बारला ने गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद शनिवार को तूफानगंज अदालत  में आत्मसमर्पण किया।  आज वह पहले तूफ़ानगंज में भाजपा पार्टी कार्यालय आए और बाद में तूफ़ानगंज अदालत में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।
गौरतलब है केंद्रीय मंत्री जॉन बारला के खिलाफ बिना अनुमति के रैली निकालने के एक मामले में अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।