Home » राजस्थान » झोपड़ी में लगी आग, 10 लाख रुपये कैश जलकर खाक

झोपड़ी में लगी आग, 10 लाख रुपये कैश जलकर खाक

नई दिल्ली। राजस्थान में खैरथल-तिजारा जिले के मालीयर जट्ट गांव में एक झोंपड़ी में आग लगने से अंदर लोहे के पीपे में रखे दस लाख रुपये जलकर खाक हो गए।पीड़ित बनवारी नाथ शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे घर के बाहर. . .

नई दिल्ली। राजस्थान में खैरथल-तिजारा जिले के मालीयर जट्ट गांव में एक झोंपड़ी में आग लगने से अंदर लोहे के पीपे में रखे दस लाख रुपये जलकर खाक हो गए।
पीड़ित बनवारी नाथ शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे घर के बाहर सो रहे थे। पत्नी और बच्चे झोंपड़ी के अंदर थे। अचानक झोंपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। झोंपड़ी में सो रहे स्वजन तो सुरक्षित बाहर निकल गए, लेकिन अंदर रखा सारा सामान जल गया।

बच्चों की शादी के लिए रखे थे रुपए

बनवारी ने बताया कि करीब दो साल पहले सरिस्का टाइगर रिजर्व में उनकी जमीन अधिग्रहीत होने के कारण मुआवजे के तौर पर ये पैसे मिले थे। उनका परिवार विस्थापित होकर मालीयर जट्ट गांव में झोंपड़ी बनाकर रह रहा था। मुआवजे में मिले पैसों से बच्चों की शादी करने का विचार था, लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया।
तिजारा उपखंड अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि पीडि़त परिवार को आपदा प्रबंधन कोष से सहायता राशि दिलवाई जाएगी।

Web Stories
 
हार्ट अटैक से जुड़े इन संकेतों को इग्नोर करना पड़ सकता है भारी एक हफ्ते तक स्मोकिंग न करने से शरीर में होंगे ये हैरतअंगेज बदलाव ब्लोटिंग की समस्या से राहत पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स सर्दियों में मूंगफली खाने से क्या होता है? मासिक दुर्गाष्टमी पर इस स्त्रोत का पाठ करने से सफल हो जाएगा जीवन