Home » पश्चिम बंगाल » टीएमसी नेताओं ने जामा मश्जिद में नमाज अदा कर शुरु की दीदी की सुरक्षा कवच कार्यक्रम

टीएमसी नेताओं ने जामा मश्जिद में नमाज अदा कर शुरु की दीदी की सुरक्षा कवच कार्यक्रम

मालदा। राज्य तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व के निर्देशन में मालदा माणिकचक ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस कमेटी की पहल पर इनायतपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में दीदी की सुरक्षा कवच कार्यक्रम आयोजित किया गया। इनायतपुर के पश्चिमपारा क्षेत्र के जामा मश्जिद में नमाज अदा. . .

मालदा। राज्य तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व के निर्देशन में मालदा माणिकचक ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस कमेटी की पहल पर इनायतपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में दीदी की सुरक्षा कवच कार्यक्रम आयोजित किया गया। इनायतपुर के पश्चिमपारा क्षेत्र के जामा मश्जिद में नमाज अदा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
मालदा जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुर रहीम बख्शी, माणिकचक प्रखंड तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. महफुजुर रहमान, माणिकचक प्रखंड पंचायत समिति अध्यक्ष कविता मंडल, जिला परिषद सदस्य सबीना यास्मीन, युवा अध्यक्ष साहिदुल हक, तृणमूल नेता और इनायतपुर ग्राम पंचायत प्रमुख मोनीरा खातून, तृणमूल नेता इमरान हसन सहित अन्य तृणमूल नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इनायतपुर के विभिन्न गांवों का दौरा किया। राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं और आम लोगों के लाभों के बारे में बताने के लिए लोगों के दरवाजे पर गए। तृणमूल नेतृत्व ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना। आयोजित पथसभा में कार्यकर्ताओं को पार्टी की ओर से रहीम बक्सी ने विभिन्न संदेश दिये।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन