Home » पश्चिम बंगाल » ट्रक चालक ने चार राहगीरों को बचाने में रहा सफल, रेलिंग पर चढ़ा वाहन 

ट्रक चालक ने चार राहगीरों को बचाने में रहा सफल, रेलिंग पर चढ़ा वाहन 

धुपगुड़ी। चार राहगीरों को बचाने की कोशिश में बांस से लदा ट्रक बस टर्मिनस से सटे 48 एशियन हाईवे की रेलिंग पर चढ़ गया। बीते देर रात इस तरह की घटना के बाद जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी नगरपालिका टर्मिनस से. . .

धुपगुड़ी। चार राहगीरों को बचाने की कोशिश में बांस से लदा ट्रक बस टर्मिनस से सटे 48 एशियन हाईवे की रेलिंग पर चढ़ गया। बीते देर रात इस तरह की घटना के बाद जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी नगरपालिका टर्मिनस से सटे इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ज्ञात हुआ है कि ऐसी घटना धूपगुड़ी में उस समय हुई जब बांस लदा वाहन असम से मध्य प्रदेश की ओर जा रहा था। अचानक से चार राहगीर सामने आ गए, उन्होंने बचाने के चगककार में ट्रक रेलिंग पर चढ़ गया। धुपगुड़ी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन