Home » पश्चिम बंगाल » ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल, तीन घायल

ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल, तीन घायल

कर्णदिघी। उत्तर दिनाजपुर जिले के कर्णदिघी थाना अंतर्गत कदमतला में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थायी सूत्रों के अनुसार विजयदशमी की रात मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक पूजा घूमने. . .

कर्णदिघी। उत्तर दिनाजपुर जिले के कर्णदिघी थाना अंतर्गत कदमतला में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थायी सूत्रों के अनुसार विजयदशमी की रात मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक पूजा घूमने के लिए निकले थे। कदमतला स्थित 34  नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े पत्थर लदे एक ट्रक को पीछे से जोरदार धक्का मारा। ट्रक से टकराने के बाद मोटरसाइकिल पर बैठे तीनों युवक छिटककर दूर जा गिरे।
स्थानीय लोगों ने सभी को आनन फानन में  रायगंज अस्पताल में भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शियों ने  बताया कि मोटरसाइकिल पर बैठे युवकों के सिर पर हेलमेट नहीं थे। घायलों के नाम पुरुष सिंह, लक्ष्मी सिंह, कुश सिंह है। तीनों मीनापुर गांव के रहने वाले हैं। इधर हादसे की खबर पाकर कर्णदिघी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गई।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान