Home » देश » डंपर की टक्कर से कार सवार चार लोगों की मौत, गुजरात के भावनगर शहर में हुई दुर्घटना

डंपर की टक्कर से कार सवार चार लोगों की मौत, गुजरात के भावनगर शहर में हुई दुर्घटना

भावनगर। गुजरात के भावनगर शहर में बुधवार तड़के एक डंपर की टक्कर से कार सवार चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का. . .

भावनगर। गुजरात के भावनगर शहर में बुधवार तड़के एक डंपर की टक्कर से कार सवार चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर गया, जिससे आगे की सीटों पर बैठे दो लोग फंस गए. उन्होंने कहा कि पीड़ितों को कार से बाहर निकालने में बचाव दल को समय लगा।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शहर के नवा बंदर रोड पर उस समय हुई जब विपरीत दिशा से आ रहे कार और डंपर की टक्कर हो गई। उन्होंने कहा कि कार नवा बंदर बंदरगाह की ओर जा रही थी. पुलिस ने बताया कि कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान धर्मेश चौहान (28), हरेश राठौड़ (30), धर्मेश परमार (22) और राहुल राठौड़ (25) के रूप में हुई है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम