Home » क्राइम » तमंचा और कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

तमंचा और कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

मालदा। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध तमंचा व कारतूस के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुराने मालदा थाने की पुलिस ने बुधवार की देर रात साहापुर ग्राम पंचायत के बिमल दास कॉलोनी क्षेत्र. . .

मालदा। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध तमंचा व कारतूस के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुराने मालदा थाने की पुलिस ने बुधवार की देर रात साहापुर ग्राम पंचायत के बिमल दास कॉलोनी क्षेत्र से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों की पहचान सुबामा हालदार और विकास हालदार के रूप में हुई है। उनका घर बिमल दास कॉलोनी इलाके में है।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक अवैध पाइप गन और एक राउंड कारतूस बरामद किया गया है। शुरुआती जांच में पुलिस को लग रहा है कि बदमाश इलाके में लूट की नीयत से तमंचे के साथ जमा हुए थे। लेकिन अच्छी बात है कि पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों को को मालदा कोर्ट में पेश किया।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन