Home » पश्चिम बंगाल » तीसरा बंगाल हिमालयन कार्निवल बिजनबाड़ी के मेगिटार में हुआ शुरू

तीसरा बंगाल हिमालयन कार्निवल बिजनबाड़ी के मेगिटार में हुआ शुरू

बिजनबाड़ी। ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देकर देशी और विदेशी पर्यटकों को उत्तर बंगाल आने के लिए आकर्षित करने और ग्रामीण क्षेत्र के पर्यटन के विश्व मानचित्र पर लाने के मुख्य उद्देश्य के साथ बिजानबाड़ी के मेगिटार में तीसरा बंगाल हिमालयन. . .

बिजनबाड़ी। ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देकर देशी और विदेशी पर्यटकों को उत्तर बंगाल आने के लिए आकर्षित करने और ग्रामीण क्षेत्र के पर्यटन के विश्व मानचित्र पर लाने के मुख्य उद्देश्य के साथ बिजानबाड़ी के मेगिटार में तीसरा बंगाल हिमालयन कार्निवल का आयोजनक किया गया है।
हिमालयन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म नेटवर्क (H.H.T.D.N) चीफ प्रोजेक्ट एंड टूरिज्म डिपार्टमेंट के तत्वावधान और बंगाल सरकार के सहयोग से आयोजित कार्निवल का उद्धघाटन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित जीटीए के कार्यकारी सदस्य सतीश पोखरियाल ने किया। इस अवसर पर खुदीराम रवा के ज्वाइंट सेक्शन डेवलपमेंट ऑफिसर भूषण छेत्री, पुलबाजार के थाना प्रभारी अभिजीत बिस्वास सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। साथ ही आज मेगिटार से पैराग्लाइडिंग की भी शुरुआत की गई, इस अवसर पर अधिकारी व पर्यटन व्यवसायी विशेष रूप से मौजूद रहे।