Home » लेटेस्ट » द राजा साहब ने पहले ही दिन धुरंधर को चटाई धूल, बॉक्स ऑफिस पर डाली इतनी तगड़ी ओपनिंग

द राजा साहब ने पहले ही दिन धुरंधर को चटाई धूल, बॉक्स ऑफिस पर डाली इतनी तगड़ी ओपनिंग

डेस्क। प्रभास एक पैन इंडिया स्टार हैं और काफी समय से अपनी फिल्म द राजा साहब को लेकर खबरों का हिस्सा था। 9 जनवरी को फिल्म रिलीज हुई और निगेटिल रिव्यू आने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर. . .

डेस्क। प्रभास एक पैन इंडिया स्टार हैं और काफी समय से अपनी फिल्म द राजा साहब को लेकर खबरों का हिस्सा था। 9 जनवरी को फिल्म रिलीज हुई और निगेटिल रिव्यू आने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है।
इस फिल्म ने कमाई के मामले में पहले ही दिन रणवीर सिंह की धुरंधकर को पीछे छोड़ दिया है। जी हां, प्रभास पहली बार इस तरह की हॉरर कॉमेडी फिल्म का हिस्सा बने हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म का वीकेंड कलेक्शन उसका फ्यूचर तय करने वाला है।

धुरंधर ने की थी इतनी कमाई?

आज भले ही धुरंधर ने कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ी हैं लेकिन पहली दिन इस फिल्म ने कुछ खास कलेक्शन नहीं किया था। बता दें कि रणवीर सिंह की इस फिल्म ने पहले दिन महज 28 करोड़ की कमाई की थी और कहा जा रहा था कि ये एवरेज होने वाली है। लेकिन रिलीज के बाद इस फिल्म ने जो कमाल किया वो सभी को हैरान करने के लिए काफी है। आज ये फिल्म 1300 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गई है।

राजा साब पहले दिन की कमाई

बॉक्स ऑफिस को लेकर अपनी अपडेट सबसे पहले देने वाली वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, ‘द राजा साहब’ ने पहले दिन 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। एडवांस बुकिंग को मिलाकर बात की जाए तो फिल्म ने 54 करोड़ की कमाई पहले दिन कर ली है जो कि अच्छी खासी मानी जा रही है। हालांकि लोगों ने इस फिल्म को मिले जुले रिव्यू दिए हैं और देखने वाली बात होगी कि फिल्म कितनी कमाई कर पाती है। प्रभास इसके बाद फिल्म स्पिरिट का हिस्सा बनेंगे लेकिन राजा साब की कहानी ने लोगों को हैरान करके रख दिया है। इस फिल्म के धमाकेदार पार्ट 2 का ऐलान फिल्म के अंत में हो चुका है। Disclaimer: ऊपर बताई गई फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की जानकारी का स्त्रोत कई मौजूदा पब्लिक प्लैटफॉर्म जैसे- https://www.sacnilk.com/ और https://x.com/taran_adarsh?lang=en से लिया गया है। इस तरह की जानकारी के लिए ये सभी स्त्रोत मान्य हैं।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम