नई दिल्ली। भारतीय टीम रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 5 विकेट से हार गई। लेकिन ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़ को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि भारत की हार का भारत से ज्यादा पाकिस्तान को दुख हो रहा है। दरअसल इस मैच से पाकिस्तानी फैंस ये दुआ कर रहे थे कि भारत साउथ अफ्रीका को हरा दे, ताकि पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहे। लेकिन हुआ बिल्कुल इसके उलट, यहां पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हरा दिया।
इसी बीच मीम्स ने अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है। लोगों के मीम पाकिस्तान के दिल की कहानी बयां कर रहे हैं।
अब पॉइंट्स टेबल का खेल कुछ उलझ गया है। भारत समेत ग्रुप- 2 की बाकी टीमों ने भी 3-3 मुकाबले अब तक खेल लिए हैं, जबकि साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है और उसके 5 पॉइंट्स हैं। वहीं भारत 3 में से 2 मुकाबले जीतकर चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान ने 3 में से 2 मैच हारे हैं तो वहीं 1 जीता है। इसी तरह से बांग्लादेश ने तीन में से 2 जीते हैं एक हारा है। दूसरी तरफ जिम्बाब्वे ने एक मैच हारा है, एक जीता है और एक का कोई नतीजा नहीं निकला। इसी तरह से नीदरलैंड्स ने अपने तीनों ही मुकाबले गंवाए हैं।
इस लिहाज से अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में यहां से क्वालीफाई करना है तो उसे अधिकतम 6 अंक हासिल करने होंगे, साथ ही ये दुआ करनी होगी कि भारत आगे वाले दोनों ही मुकाबलों में से एक ज़रूर हारे। वहीं साउथ अफ्रीका अपने बाकी के 2 उनके और नीदरलैंड्स के खिलाफ हार जाए।
इसी तरह की कोई स्थिति बने तब यहां से पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। अब जबकि भारत की हार के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल का दावा कमज़ोर हुआ है तो लोग मीम्स बनाकर पाकिस्तान के मजे ले रहे हैं।
यही कारन है कि भारत की इस हार से पाकिस्तानी खिलाड़ी ज्यादा निराश हैं। अब पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह ज्यादा मुश्किल हो गई है। शोएब अख्तर ने भारत की हार के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि इंडिया ने मरवा दिया हमें। अब अपने बाकी सभी मैच जीतने पर भी पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किस्मत के भरोसे रहेगी। वहीं, भारतीय टीम अपने बाकी दोनों मैच जीतकर आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना सकती है।
शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा “इंडिया ने मरवा दिया हमें। हमने खुद ठीक ही आपने आप को मरवा दिया था। क्यों इंडिया का कोई कसूर नहीं है। हम खेले ही इतना बुरा हैं की हमने यह बात भाइयों पर छोड़ी, मैं चाह रहा था और उम्मीद कर रहा था कि भारत मजबूती और सख्ती के साथ खेलेगा ….. भारत ने हमें बहुत निराश छोड़ दिया…. अब पाकिस्तान की (सेमीफाइनल में पहुंचने की) संभावनाएं बहुत सीमित हैं …
उन्होंने आगे कहा अख्तर ने कहा, “भारत ने हमें बहुत निराश किया। अगर उनके बल्लेबाज थोड़ा धैर्य रखते, तो 150 रन का स्कोर जीत के लायक होता।” इससे पहले, अख्तर ने कहा था कि अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंच भी जाता है, तो वह पाकिस्तान की तरह ही हारकर वापस लौट जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट से भारत को हराया
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन का स्कोर बनाया था। सूर्यकुमार यादव के अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे। सूर्यकुमार ने 68 रन की पार खेल भारत को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका ने लुंगी एनगिडी ने चार विकेट लेकर भारत के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। वहीं, वेन पार्नेल ने अंत में तीन विकेट लिए।
134 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 24 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। 10 ओवर तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 40 रन था। इसके बाद भारतीय टीम ने विकेट लेने के मौके गंवाए और एडेन मार्करम ने डेविड मिलर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिला दी। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। भारत के लिए अर्शदीप ने दो विकेट लिए।