कूचबिहार: दिनहाटा विधानसभा उपचुनाव ज्यों ज्यों नजदीक आ रहा है इलाके में राजनीतिक हिंसा बढ़ती जा रही है। इस बीच भाजपा ने एक कार्यकर्त्ता पर तृणमूल समर्थकों द्वारा हमले किये जाने का आरोप लगाया है। पार्टी नेताओं के अनुसार साहेबगंज थाना क्षेत्र के बसंतीरहाट में कल रात कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस समर्थक भाजपा कार्यकर्ता प्रीतोष मंडल (पुतु) पर हमला किया। बताया जा रहा है कि टीएमसी कर्मी उसे बसंतीरहाट के टीएमसी पार्टी कार्यालय भी ले गए और उसका मोबाइल और सोने की चेन और नकदी जैसे कीमती सामान छीन लिए। हमले के पीछे का कारण यह था कि वह भाजपा के प्रचार के साथ थे और कूचबिहार दक्षिण के विधायक निखिल रंजन डे और विधायक मनोज ओराव के साथ सुबह एक नुक्कड़ पर थे, जहां भाजपा ने उम्मीदवार बैनर लगाने की कोशिश की और टीएमसी ने इसका विरोध किया। देर रात प्रत्याशी अशोक मंडल दिनहाटा अस्पताल पहुंचकर घायल भाजपा कर्मी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा दिनहाटा की जनता इसका माकूल जवाब देगी।