नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैले एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में एक महिला डॉक्टर, डॉ. शाहीन शाहिद, को गिरफ्तार किया गया है। उनके कार से एक AK-47 राइफल भी बरामद हुई है। इस मॉड्यूल में कुल आठ लोग शामिल थे, जिनमें तीन डॉक्टर भी हैं। पुलिस ने 2,900 किलोग्राम विस्फोटक भी जब्त किया है। यह मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गज़वत-उल-हिंद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
डॉ. शाहीन शाहिद को श्रीनगर ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। उनके साथ गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में कश्मीर के डॉ. मुजम्मिल गनाई भी शामिल हैं, जिन्हें फरीदाबाद से पकड़ा गया था। डॉ. गनाई को 30 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था और फरीदाबाद कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर जम्मू-कश्मीर ले जाया गया। फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले की जानकारी दी।
फरीदाबाद पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में करीब 2,900 किलोग्राम ज्वलनशील/विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस के बयान के अनुसार, डॉ. गनाई को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने के मामले में पहले से ही वांटेड घोषित किया था। जांच के दौरान उनकी भूमिका संदिग्ध पाई गई और कश्मीर की नौगाम पुलिस टीम ने फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की मदद से उन्हें गिरफ्तार किया।
रविवार को, पुलिस ने धौज में एक कमरे से 358 किलोग्राम संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया। इसके अलावा, एक AK-स्टाइल क्रिंकोव असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन, एक पिस्टल, दो कारतूस, 91 जिंदा राउंड और दो मैगजीन भी बरामद हुईं। जांचकर्ताओं ने बताया कि यह कमरा अल फलाह यूनिवर्सिटी से करीब 500 मीटर की दूरी पर था और इसे आरोपियों ने लगभग 6 हफ्ते पहले 1,200 रुपये प्रति माह पर किराए पर लिया था।
पुलिस ने मौके से 20 टाइमर, चार बैटरी, 24 रिमोट कंट्रोल, बिजली के सर्किट, तार और एक मेटल सीट भी जब्त की। सोमवार को, धौज से करीब 4 किलोमीटर दूर फतेहपुर टागा गांव में एक और कमरे से 2,550 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने दोनों कमरे किराए पर लिए थे।