मालदा। दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में 3 घायल हो गए। उसे गंभीर हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान मोसक शेख (22), सोनू महलदार (22) और ईशा महलदार (35) के रूप में हुई हैं। मोसाक का घर कालियाचक थाना इलाके में है, वहीं सोनू और ईशा का घर कालियाचक थाने के महलदार मोहल्ले में है। यह हादसा सोमवार की रात सीलमपुर क्षेत्रीय कार्यालय के सामने हुआ।
सूत्रों के अनुसार मोसाक की बाइक पर 3 सवार थे, पिता ओर 2 पुत्र थे। किसी ने हेलमेट नहीं पहना था। मोटरसाइकिल से आमने-सामने की टक्कर के बाद वे गिर पड़े और बुरी तरह जख्मी हो गयी|
Post Views: 1