Home » क्राइम » धनकूबेर निकला उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद : करोड़ों की जमीन और निवेश का खुलासा, काली कमाई का खेल बेनकाब

धनकूबेर निकला उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद : करोड़ों की जमीन और निवेश का खुलासा, काली कमाई का खेल बेनकाब

पटना। करप्शन के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने बड़ी कार्रवाई की है। औरंगाबाद के उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित किये जाने का खुलासा हुआ है। करोड़ों रूपये के निवेश का पता चला है. . .

पटना। करप्शन के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने बड़ी कार्रवाई की है। औरंगाबाद के उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित किये जाने का खुलासा हुआ है। करोड़ों रूपये के निवेश का पता चला है वही करोड़ों रुपये की जमीन पत्नी के नाम से लिया गया है। लाखों रुपये का गहना और एफडी का भी पता चला है।
अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष निगरानी इकाई, श्री पंकज कुमार दाराद ने बताया कि अनिल कुमार आजाद, उत्पाद अधीक्षक, औरंगाबाद के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला कांड संख्या–26/2025, दिनांक 22.11.2025, धारा 13(1)(b) सहपठनीय 13(2) सहपठनीय 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) एवं 61(2)(a) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत दर्ज किया गया है।

गलत तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित की

मामले के अनुसंधानकर्ता पुलिस उपाधीक्षक श्री राजकुमार सिंह हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अनिल कुमार आजाद ने सरकारी सेवा में रहते हुए गलत तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित की है, जो उनके वेतन एवं ज्ञात आय स्रोतों की तुलना में अत्यधिक है। उन्होंने कुल ₹1,58,45,888/- की अवैध संपत्ति अर्जित की है।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद माननीय न्यायालय से प्राप्त तलाशी वारंट के आधार पर औरंगाबाद, जहानाबाद और पटना स्थित अभियुक्त के आवास एवं कार्यालयों में 23.11.2025 को विशेष निगरानी इकाई की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है।

निम्न स्थानों पर तलाशी की गई—

कार्यालय : अनिल कुमार आजाद, उत्पाद अधीक्षक, मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग, बारवन रोड, नियर हनुमान विगहा, औरंगाबाद–बिहटा रोड, औरंगाबाद।
आवास : 8/0 चिन्टू सिंह, प्रथम तल, नियर डॉ. के.के. सिंह हॉस्पिटल, जीटी रोड, थाना–सदर, औरंगाबाद।
आवास : श्रीराम निकुंज, 3 मानस मार्ग, पश्चिमी शिवपुरी, पटना–23।
आवास : पिता स्व. रतनदेव शर्मा, नियर चाइल्ड जी पब्लिक स्कूल (शिव मंदिर) सुमेरा, थाना–टेहटा, जहानाबाद।

10 अचल संपत्ति दस्तावेज मिले

छापेमारी के दौरान प्राप्त दस्तावेजों से पता चला कि अभियुक्त ने प्रथम सूचना प्रतिवेदन में वर्णित आरोपों से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित की है। अभियुक्त एवं परिजनों के नाम कुल 10 अचल संपत्ति दस्तावेज मिले हैं। इनमें से पत्नी माधुरी देवी के नाम 6 जमीन के दस्तावेज मानस मार्ग, थाना–शास्त्रीनगर, पटना में तथा 4 दस्तावेज जहानाबाद में पाए गए, जिनकी कुल कीमत ₹1,78,30,880/- है।

Web Stories
 
टेस्टोस्टेरोन थेरेपी से क्या होता है? लंबे समय तक टिकेगी लिपस्टिक, आजमाएं ये ब्यूटी हैक्स सर्दियों में खांसी-जुकाम से बचने के लिए भूल से भी न खाएं ये चीजें इन लोगों को नहीं खाना चाहिए पपीता 51 की उम्र में भी दिखेंगी स्टाइलिश, पहनें उर्मिला जैसी ड्रेसेज