Home » देश » धर्मेंद्र के निधन की खबरें गलत : अफवाहों पर हेमा मालिनी ने जताई नाराजगी, ईशा देओल ने कहा- हालत स्थिर है, रिकवरी कर रहे हैं

धर्मेंद्र के निधन की खबरें गलत : अफवाहों पर हेमा मालिनी ने जताई नाराजगी, ईशा देओल ने कहा- हालत स्थिर है, रिकवरी कर रहे हैं

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र पिछले कई दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट हैं। वो आईसीयू में है। 10 नवंबर को धर्मेंद्र की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। एक्टर को. . .

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र पिछले कई दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट हैं। वो आईसीयू में है। 10 नवंबर को धर्मेंद्र की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। एक्टर को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। अब उनकी बेटी ईशा देओल ने उनका हेल्थ
89 साल के धर्मेंद्र 31 अक्टूबर को रेगुलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए थे। इसके बाद हेमा मालिनी ने एयरपोर्ट पर पैप्स को एक्टर का हेल्थ अपडेट भी दिया था। उन्होंने बताया था कि धर्मेंद्र अब ठीक है। वहीं आज सुबह एक्टर की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. जिसके बाद उनके परिवार के कुछ सदस्यों का अस्पताल आना जाना बढ़ गया है।
इसी साल अप्रैल में धर्मेंद्र ने अपनी आंखों की सर्जरी भी कराई थी. एक आंख में धुंधलापन आने की वजह से उनकी आंखों की कॉर्निया ट्रांसप्लांट सर्जरी की गई थी। तब धर्मेंद्र की मोतियाबिंद की भी सर्जरी की गई है। सर्जरी के बाद धर्मेंद्र मुंबई के एक अस्पताल से बाहर स्पॉट हुई थे। इस दौरान पैपराजी से बात करते हुए दिग्गज एक्टर ने कहा था- ‘मुझमें बहुत दम है। अभी भी जान रखता हूं मैं.’
: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जहां एक तरफ तमाम न्यूज चैनल्स ने उनके निधन की खबर चला दी ,बेटी एशा देओल ने पोस्ट करके बताया कि धर्मेंद्र की हालत अभी स्थिर है वहीं पत्नी हेमा मालिनी ने भी गलत खबरें फैलाने वालों को फटकार लगाई है।

भतीजे अभय देओल पहुंचे घर

एक तरफ जहां धर्मेंद्र का हाल जानने के लिए उनके करीबी और परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके भतीजे अभय देओल उनके घर पहुंचे हैं।

एशा देओल-हेमा मालिनी पहुंचे अस्पताल

धर्मेंद्र को अस्पताल में देखने के लिए मगंलवार सुबह हेमा मालिनी और एशा देओल अस्पताल पहुंचे हैं। इस दौरान एशा के चेहरे पर उदासी के साथ-साथ हल्का गुस्सा भी नजर आ रहा है।

हेमा मालिनी ने लगाई फटकार

हेमा मालिनी ने गलत खबर फैलाने वाले चैनल्स को फटकार लगाई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘जो हो रहा है वह माफ़ करने लायक नहीं है! ज़िम्मेदार चैनल एक ऐसे इंसान के बारे में झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का जवाब दे रहा है और ठीक हो रहा है? यह बहुत ही अपमानजनक और गैर-जिम्मेदार हरकत है। कृप्या परिवार और उनकी प्राइवेसी की ज़रूरत का सम्मान करें।’

फैंस से की प्रार्थना करने की अपील

सोमवार को हेमा मालिनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर धर्मेंद्र की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर साझा की है। इसके साथ ही कैप्शन में हेमा मालिनी ने लिखा, ‘मैं धरम जी के बारे में चिंता करने के लिए सभी का धन्यवाद करती हूं, जो अस्पताल में उनके साथ बने हुए हैं। उनकी लगातार देखभाल की जा रही है और हम सब उनके साथ हैं। मैं आप सभी से उनकी सेहत में सुधार और जल्द ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करने की अपील करती हूं।’

डॉक्टर्स की निगरानी में हैं धर्मेंद्र

बता दें बीती रात सनी देओल की टीम ने एक बयान जारी किया है, जिसमें वह लिखते हैं, ‘धर्मेंद्र जी की हालत स्थिर है। वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। आगे के अपडेट उपलब्ध होने पर साझा किए जाएंगे। प्लीज, उनके स्वास्थ्य के बारे में झूठी अफवाहें न फैलाएं। सभी से अनुरोध है कि उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करें। परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।’

एशा ने निधन की खबरों को झुठलाया

एशा ने पिता धर्मेद्र का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि उनकी सेहत फिलहाल स्थिर है और वो रिकवर कर रहे हैं। एशा ने झूठी खबरों को फैलाने वाले मीडिया चैनल्स को भी फटकार लगाई। उन्होंने पोस्ट में लिखा- लगता है मीडिया को कुछ ज्यादा ही जल्दी है झूठी खबरें फैलाने की। मैं हमारे परिवार की प्राइवेसी बरकरार रखने के लिए अपील करती हूं।

Web Stories
 
खाली पेट सेब का सिरका पीने से दूर रहती हैं ये बीमारियां केले में काली मिर्च मिलाकर खाने से क्या होता है? घर को बुरी नजर से बचाने के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स उत्पन्ना एकादशी पर इस स्तोत्र का पाठ करने से होगी तरक्की बच्चों को मोबाइल की लत से कैसे दूर करें?