Home » पश्चिम बंगाल » नाई समाज ने सीएम ममता से मांगी आर्थिक सहायता, सौंपा ज्ञापन

नाई समाज ने सीएम ममता से मांगी आर्थिक सहायता, सौंपा ज्ञापन

जलपाईगुड़ी। कोरोना को रोकने के लिए ब्यूटी पार्लर और सैलून को बंद रखने की सरकार द्वारा घोषणा की गई है। इससे फिर से मुसीबत में हैं क्षौरकार (नाई)। उनकी आर्थिक मदद के लिए जिला क्षौरकार समिति ने जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना. . .

जलपाईगुड़ी। कोरोना को रोकने के लिए ब्यूटी पार्लर और सैलून को बंद रखने की सरकार द्वारा घोषणा की गई है। इससे फिर से मुसीबत में हैं क्षौरकार (नाई)। उनकी आर्थिक मदद के लिए जिला क्षौरकार समिति ने जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना के आईसी को सोमवार शाम को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने के बाद उन्होंने बताया कि हम कोरोना को रोकने के लिए सीएम के लिए गए फैसले का स्वागत करते हैं, लेकिन हम आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं। इसलिए हमारे परिवार को सामने रख कर सरकार की ओर से आर्थिक मदद की जाय। उन्होंने बताया कि इसके पहले लगे लंबे समय से लॉकडाउन के कारण पूरा नाई समाज बुरी तरह से प्रभावित है। सामान्य दिनों में भी सप्ताह में महज तीन दिन की कमाई से ही पूरा खर्च चलता है । इसके कारण जमा पूंजी के नाम पर नाई समाज के पास कुछ नहीं है। अब इतने दिनों तक लॉकडाउन के कारण व्यवसाय बंद रहा तो समाज के लोगों के बीच आर्थिक संकट ही नहीं बल्कि भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है, इसलिए आर्थिक मदद की जाए।

Web Stories
 
सर्दियों में पहनें ये फैब्रिक, लगेंगी बला की खूबसूरत सर्दियों में अंडे खाने से क्या होता है? भीगी हुई लौंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां लोकतंत्र और पारदर्शिता को नई ताकत केंद्रीय सूचना आयुक्त बने आशुतोष चतुर्वेदी आयरन की कमी होने पर क्या खाएं?