Home » पश्चिम बंगाल » नेपाली आदि कवि आचार्य भानुभक्त की मनाई गई 208 वीं जयंती, मूर्ति का हुआ अनावरण

नेपाली आदि कवि आचार्य भानुभक्त की मनाई गई 208 वीं जयंती, मूर्ति का हुआ अनावरण

अलीपुरद्वार। नेपाली आदि कवि आचार्य भानुभक्त की 208वीं जयंती आज पूरे देश और राज्य के साथ बुधवार को कालचीनी प्रखंड के जीएसटी मोड़ पर मनाई गई। इस अवसर पर जीएसटी टर्न एरिया में आचार्य भानुभक्त की पूर्ति का अनावरण किया. . .

अलीपुरद्वार। नेपाली आदि कवि आचार्य भानुभक्त की 208वीं जयंती आज पूरे देश और राज्य के साथ बुधवार को कालचीनी प्रखंड के जीएसटी मोड़ पर मनाई गई। इस अवसर पर जीएसटी टर्न एरिया में आचार्य भानुभक्त की पूर्ति का अनावरण किया गया।
प्रतिमा के अनावरण के मौके पर राज्य मंत्री बुलूचिक बराइक, एसजेडीए के अध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती, जेडीए के अध्यक्ष गंगा प्रसाद शर्मा, जेडीए के कार्यकारी अधिकारी भूषण शेरपा और क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए। इस अवसर पर मंत्री बुलुचिक बराइक ने बताया कि आज से इस मोड़ का नाम बदलकर भानुभक्त मोड़ कर दिया गया है।