मालदा। मतदान से पूर्व सत्तारूढ़ तृणमूल पार्टी पर क्षेत्र में आतंक का माहौल बनाने के लिए वाम-कांग्रेस गठबंधन के कार्यकर्ताओं को गंभीर रूप से पीटने, घरों में तोड़फोड़ करने सहित कई राउंड गोलीबारी करने का आरोप लगा है।
घटना गुरुवार की रात मालदा के रतुआ-2 ब्लॉक के परानपुर ग्राम पंचायत के मिर्जातपुर के चांदपुर इलाके में हुई। घटना में गठबंधन के 8 कार्यकर्ता घायल हो गये। फिलहाल इलाके में केंद्रीय बल तैनात हैं। गांव का माहौल काफी तनावपूर्ण है। हालांकि, तृणमूल ने गठबंधन द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए उन्हीं पर अशांति फैलाने का आरोप लगाया है।
Post Views: 1