फगवाड़ा। पंजाब के फगवाड़ा में आम आदमी पार्टी के एक नेता पर 25 राउंड फायरिंग की खबर है। बता दें कि फगवाड़ा राज्य के कपूरथला जिले में एक निगम क्षेत्र है। दो बाइक सवार गैंगस्टरों ने आप नेता दलजीत राजू दरवेश के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की और 5 करोड़ रुपये की फिरौती की धमकी वाला पत्र फेंक कर वहां से फरार हो गये।
बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की ही सरकार है और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान चला रखा है। ज्ञात हो कि दलजीत राजू दरवेश को पंजाब सरकार ने युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान का को-ऑर्डिनेटर बनाया है। गैंगस्टर्स ने इन्हीं दलजीत राजू दरवेश के घर पर आज यानी गुरुवार को अंधाधुंध फायरिंग की।
आप नेता के घर पर हुई इस अंधाधुंध फायरिंग में घर की दीवारों और दरवाजों पर छेद हो गए। घर में खिड़कियों के कांच टूट गए। फायरिंग के बाद बदमाश वहां धमकी भरी चिट्ठी भी फेंकर कर गए हैं। जानकारी मिलते ही सदर थाना SHO कृपाल सिंह मौके पर पहुंचे और आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी।
धुंध फायरिंग के संबंध में जब एसपी फगवाड़ा को पता चला तो उन्होंने पुलिस की टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी है।
कौन हैं दलजीत राजू?
जिस दलजीत राजू दरवेश के घर पर आज गोलीबारी हुई, वह फगवाड़ा की राजनीति में एक प्रभावशाली चेहरा माने जाते हैं। दलजीत पहले कांग्रेस से जुड़े हुए थे और जिला कपूरथला के प्रधान भी रह चुके हैं। बाद में उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया और वह पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान के नजदीकी माने जाते हैं।