Home » क्राइम » पटना में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का टॉप शूटर का हाफ एनकाउंटर, बिहार पुलिस का बड़ा एक्शन,3 दर्जन मामले हैं दर्ज

पटना में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का टॉप शूटर का हाफ एनकाउंटर, बिहार पुलिस का बड़ा एक्शन,3 दर्जन मामले हैं दर्ज

पटना। बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच देर रात मुठभेड़ हुई, जिसमें गैंग का बिहार प्रभारी परमानंद यादव पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में. . .

पटना। बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच देर रात मुठभेड़ हुई, जिसमें गैंग का बिहार प्रभारी परमानंद यादव पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। घायल अवस्था में आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ कुख्यात अपराधी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय अपराधी गिरोह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य परमानंद यादव बुधवार देर रात पटना के मसौढ़ी इलाके में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर मसौढ़ी थाना पुलिस ने इलाके में घेराबंदी शुरू की।

बचाव के लिए पुलिस पर चलाई गोली

जानकारी के मुताबिक, एनएच-22 पर लाला बीघा गांव के पास परमानंद यादव पल्सर बाइक से अपने एक साथी से मिलने जा रहा था। पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की और खुद को घिरा हुआ पाकर पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।

जांच में जुटी पुलिस

एनकाउंटर के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचा और पूरे इलाके की घेराबंदी कर सघन जांच शुरू कर दी गई। घायल अपराधी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अब उससे पूछताछ की तैयारी कर रही है ताकि गिरोह के नेटवर्क और संभावित वारदातों की जानकारी मिल सके।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम