Home » पश्चिम बंगाल » पति के सामने ही चली गई पत्नी की जान, घर के पास ट्रक ने रौंदा

पति के सामने ही चली गई पत्नी की जान, घर के पास ट्रक ने रौंदा

मालदा। मालदा के चंचल में ट्रक की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला का नाम मुंगेस बीबी (35) था और वह हरिश्चंद्रपुर थाने की तुलसीहाटा ग्राम पंचायत के रेडियल गांव. . .

मालदा। मालदा के चंचल में ट्रक की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला का नाम मुंगेस बीबी (35) था और वह हरिश्चंद्रपुर थाने की तुलसीहाटा ग्राम पंचायत के रेडियल गांव की रहने वाली थी।
यह दर्दनाक हादसा शनिवार की सुबह करीब 5 बजे चंचलगामी 71 नेशनल हाईवे के बाईपास रोड स्थित रेडियल गांव में घटित हुआ। मृतका के पति मोहम्मद साहब अली ने बताया कि “उसकी पत्नी रोजा तोड़ने के बाद घर के पास खड़ी थी। इसी दौरान हरिश्चंद्रपुर जा रही गेहूं से लदी एक ट्रक पीछे से आई और अनियंत्रित होकर मेरी पत्नी को टक्कर मार दी। मेरे आखों के सामने ही टक्कर के बाद ट्रक उसके ऊपर से निकल गई, जिससे मेरी पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लॉरी के चालक को पकड़ लिया गया, लेकिन चालक फरार हो गया। इस घटना की खबर पाकर हरिशचंद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जाँच कर रही है।

Web Stories
 
सर्दियों में डैंड्रफ से हैं परेशान? आजमाएं ये नेचुरल नुस्खे भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है?