Home » पश्चिम बंगाल » पर्यावरण प्रेमी विश्वजीत दत्ता चौधरी ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद सांप को बचाया

पर्यावरण प्रेमी विश्वजीत दत्ता चौधरी ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद सांप को बचाया

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी हाई स्कूल के सामने वाले घर में जब सांप घुस गया, तो सांप को देखकर डर से घर की औरतें रोने लगी। मगर लाख फोन करने के बाद भी कोई मदद के लिए नहीं आया। घर के लोगों. . .

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी हाई स्कूल के सामने वाले घर में जब सांप घुस गया, तो सांप को देखकर डर से घर की औरतें रोने लगी। मगर लाख फोन करने के बाद भी कोई मदद के लिए नहीं आया। घर के लोगों ने डर के मारे कार्बोलिक एसिड फैला दिया। सांप घर से निकल गया लेकिन अधमरा हालत में पेड़ के नीचे पड़ा था।
उस समय जलपाईगुड़ी जिलाधिकारी कार्यालय के एक व्यक्ति पर्यावरण प्रेमी बिस्वजीत दत्ता चौधरी से संपर्क किया तो वह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने अपने पिछले अनुभव के अनुसार कुछ दवा लगाई और साफ पानी में स्नान कराकर सांप को अपने घर ले गए। फिर उसने सांप को जितना हो सके ठीक करने की अथक कोशिश की। अंत में लगभग 5 घंटे के प्रयास से जब सांप चलने-फिरने लगा तो बिस्वजीत दत्ता चौधरी ने उसे अपने घर के पीछे जंगल में छोड़ दिया।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान