Home » बिहार » पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने प्रशांत किशोर से ‘न्याय’ की लगाई गुहार, चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें हुई तेज

पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने प्रशांत किशोर से ‘न्याय’ की लगाई गुहार, चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें हुई तेज

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की चुनावी प्रक्रिया आज से शुरू हो गई। इस बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता. . .

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की चुनावी प्रक्रिया आज से शुरू हो गई। इस बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात की। उधर, महागठबंधन के सहयोगी दलों राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, वामपंथी दल और वीआईपी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर गतिरोध को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है।

सीटों के बंटवारे को लेकर गतिरोध

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की चुनावी प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इस बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। उधर, महागठबंधन के सहयोगी दलों राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, वामपंथी दल और वीआईपी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर गतिरोध को समाप्त करने की कोशिशें जारी है।

शांत किशोर से मिलीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने शुक्रवार को जनसुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर (पीके) से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद ज्योति सिंह ने स्पष्ट किया कि वे चुनाव लड़ने या टिकट मांगने नहीं आई हैं, बल्कि अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और तमाम महिलाओं के लिए न्याय की मांग करने आई हैं। ज्योति ने कहा कि वह किसी राजनीतिक स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि एक महिला और बहन के तौर पर न्याय चाहती हैं ताकि उनके साथ जो हुआ, वह किसी और के साथ न हो। पीके ने ज्योति सिंह की बात ध्यान से सुनी और उन्हें न्याय एवं सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जनसुराज उनके साथ है और उन्हें डरने की आवश्यकता नहीं है। पीके ने यह भी कहा कि यह मामला पूरी तरह पारिवारिक है, लेकिन सामाजिक दायित्व के तहत जनसुराज हमेशा न्याय के पक्ष में खड़ा रहेगा। हालांकि, इन सब के बीच ज्योति सिंह ने बिहार की करकट सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी का ऐलान भी किया है।

JDU के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा RJD में शामिल

जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया। संतोष कुशवाहा अब धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से JDU की मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ RJD के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। संतोष कुशवाहा का राजनीतिक अनुभव काफी मजबूत रहा है। वह 2010 से 2014 तक बायसी से भाजपा विधायक रह चुके हैं और बाद में JDU के टिकट पर पूर्णिया से सांसद भी चुने गए थे। क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखने वाले कुशवाहा के इस कदम ने पूरे पूर्णिया जिले की सियासत में हलचल मचा दी है।