Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी » पश्चिम बंगाल में एसआईआर के डर से बांग्लादेश भाग रहे घुसपैठिए : सीमा पर हजारों बांग्लादेशी फँसे, बीएसएफ ने रोका, हाकिमपुर चेकपोस्ट पर भारी भीड़

पश्चिम बंगाल में एसआईआर के डर से बांग्लादेश भाग रहे घुसपैठिए : सीमा पर हजारों बांग्लादेशी फँसे, बीएसएफ ने रोका, हाकिमपुर चेकपोस्ट पर भारी भीड़

सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल समेत देश के 12 राज्यों में जब से वोटर लिस्ट के एसआईआर करने की प्रक्रिया शुरू हुई है। इसके बाद से पश्चिम बंगाल से अवैध रूप से बॉर्डर पार कर बांग्लादेश जाने वाले लोगों की तादाद बढ़. . .

सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल समेत देश के 12 राज्यों में जब से वोटर लिस्ट के एसआईआर करने की प्रक्रिया शुरू हुई है। इसके बाद से पश्चिम बंगाल से अवैध रूप से बॉर्डर पार कर बांग्लादेश जाने वाले लोगों की तादाद बढ़ गई है।

300 से अधिक बांग्लादेशी नागरिक हाकिमपुर चेकपोस्ट पर जमा

इसी कड़ी में राज्य बांग्लादेश सीमा पर बीते रात अचानक बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिकों की भीड़ देखी गई। जानकारी के मुताबिक, करीब 300 से अधिक बांग्लादेशी नागरिक हाकिमपुर चेकपोस्ट पर सीमा पार करने की कोशिश में जमा हुए। इनमें पुरुष, महिलाएँ और बच्चे शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में एसआईआर लागू होने के बाद बड़ी संख्या में वे लोग, जो वर्षों से अवैध तरीके से भारत में रह रहे थे, जैसे प्रवासी मज़दूर, घरेलू कामगार, दिहाड़ी मजदूर आद। अब वापस बांग्लादेश लौटने की कोशिश कर रहे हैं।

सिर पर गठरी, बर्तन, कम्बल और सामान लेकर भागने की कोशिश

बीती रात स्वरूपनगर थाने के हाकिमपुर बॉर्डर पर सैकड़ों लोग अपने साथ सिर पर गठरी, बर्तन, कम्बल और सामान लेकर पहुँचते दिखे। सुबह होते-होते चेकपोस्ट पर भीड़ और बढ़ गई। इसी दौरान 143 नंबर बटालियन के बीएसएफ जवानों ने बड़ी संख्या में लोगों को रोककर उनके कागज़ात की जाँच शुरू की। अचानक लगी इस भीड़ से स्थानीय लोग भी हैरान हैं।

बिना वैध कागज़ात के रहकर काम कर रहे थे

स्थानीय लोगों का कहना है कि राज्य और अन्य राज्यों में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक बिना वैध कागज़ात के रहकर काम कर रहे थे, और अब वे वापस लौटने के लिए सीमा पर पहुँच रहे हैं। घटना से सीमा क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और बीएसएफ सभी व्यक्तियों के दस्तावेज़ों की जांच कर रही है।

Web Stories
 
रात में नाभि में सरसों की दो बूंद डालने से होंगे ये फायदे हाई यूरिक एसिड की कैसे करें पहचान? ग्लैमरस लुक के लिए Rubina के इन लुक्स को करें रीक्रिएट अपनी गट हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए पिएं ये जूस चुकंदर के जूस में नींबू मिलाकर पीने के 7 फायदे