Home » पश्चिम बंगाल » पहलवानों के समर्थन में आये सिलीगुड़ी के छात्र सहित कई संगठन, निकाली गयी रैली, किया गया विरोध प्रदर्शन

पहलवानों के समर्थन में आये सिलीगुड़ी के छात्र सहित कई संगठन, निकाली गयी रैली, किया गया विरोध प्रदर्शन

सिलीगुड़ी। दिल्ली में विरोध कर रहे भारत के सर्वश्रेष्ठ पहलवानो की गिरफ्तारी और पुलिस की बर्बरता के विरोध में डीएसओ, डीवाईओ, एमएसएस द्वारा आज सिलीगुड़ी में रैली निकाली गई। सर्वविदित है कि भारत के शीर्ष एथलीट यौन उत्पीड़न के खिलाफ. . .

सिलीगुड़ी। दिल्ली में विरोध कर रहे भारत के सर्वश्रेष्ठ पहलवानो की गिरफ्तारी और पुलिस की बर्बरता के विरोध में डीएसओ, डीवाईओ, एमएसएस द्वारा आज सिलीगुड़ी में रैली निकाली गई।
सर्वविदित है कि भारत के शीर्ष एथलीट यौन उत्पीड़न के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं। कल उनमें से कई खिलाड़ियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया गया है। सोमवार की दोपहर सिलीगुड़ी के कोर्ट मोड़ से डीएसओ, डीवाईओ, एमएसएस संगठनों ने संयुक्त रूप से घटना का विरोध जताते हुए रैली निकाली। इस रैली से कल की घटना की कड़ी निंदा की गई।
सिलीगुड़ी में गांधी प्रतिमा के सामने स्पोर्ट्स लवर्स एसोसिएशन ने सोमवार की दोपहर उनकी गिरफ्तारी और पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मुंह में काला कपड़ा बांधकर मौन धरना दिया। उन्होंने कल की घटना का पुरजोर विरोध किया।