Home » पश्चिम बंगाल » पाथेर साथी ने गरीब परिवार के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, तीन बच्चों की पढ़ाई का उठाएगा खर्च

पाथेर साथी ने गरीब परिवार के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, तीन बच्चों की पढ़ाई का उठाएगा खर्च

जलपाईगुड़ी। पाथेर साथी नामक एक संस्था ने जलपाईगुड़ी के लतागुड़ी क्रांति चाय बागान इलाके में रहने वाले एक असहाय गरीब परिवार के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। संस्था की ओर से परिवार के सदस्यों को कुछ राहत सामग्री प्रदान. . .

जलपाईगुड़ी। पाथेर साथी नामक एक संस्था ने जलपाईगुड़ी के लतागुड़ी क्रांति चाय बागान इलाके में रहने वाले एक असहाय गरीब परिवार के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। संस्था की ओर से परिवार के सदस्यों को कुछ राहत सामग्री प्रदान करने के साथ ही उनकी तीन बेटियों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी ली गयी है।
इतना ही नहीं संस्था के सदस्यों ने इस गरीब परिवार के लिए घर बनाने का भी आश्वासन दिया है। इस अवसर पर जलपाईगुड़ी पथेर साथ नामक संगठन के अध्यक्ष कृष्ण राज, विश्जीत जावेद, अमरदीप सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम