Home » मनोरंजन » पार्टी में पवन सिंह का फूटा गुस्सा, बोले- “बहुत सालों बाद मेरा मिजाज हुआ है”, देखें वीडियो

पार्टी में पवन सिंह का फूटा गुस्सा, बोले- “बहुत सालों बाद मेरा मिजाज हुआ है”, देखें वीडियो

पटना। गुंजन सिंह की बर्थडे पार्टी में पवन सिंह का गुस्सा फूट पड़ा। माइक पर बोलते वक्त हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जिस. . .

पटना। गुंजन सिंह की बर्थडे पार्टी में पवन सिंह का गुस्सा फूट पड़ा। माइक पर बोलते वक्त हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जिस पर पावर स्टार भड़क गए। समझिए मामला…
भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का नाम आते ही विवादों की चर्चा अपने आप शुरू हो जाती है। कभी बयान को लेकर, तो कभी निजी जिंदगी की वजह से वो सुर्खियों में बने रहते हैं। इन दिनों उनकी कथित तीसरी शादी को लेकर सवाल चल ही रहे थे, इसी बीच पवन सिंह एक नए विवाद में फंस गए हैं।
दरअसल, पवन सिंह हाल ही में सिंगर गुंजन सिंह की बर्थडे पार्टी में अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। पार्टी में उनकी मां के साथ उनकी को-एक्ट्रेस महिमा सिंह भी नजर आईं। माहौल ठीक-ठाक चल रहा था और पवन सिंह माइक पर कुछ बोल रहे थे, तभी अचानक किसी बात पर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते पवन सिंह का गुस्सा भड़क उठा और वो एक शख्स पर नाराजगी जाहिर करते दिखे।

“बहुत सालों बाद मेरा मिजाज हुआ है”

मामला इतना बढ़ गया कि आसपास मौजूद लोगों और सिक्योरिटी को बीच-बचाव करना पड़ा और किसी तरह पवन सिंह को शांत कराया गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पवन सिंह गुस्से में कहते सुनाई दे रहे हैं, “बहुत सालों बाद मेरा मिजाज हुआ है, मन हुआ है कि मैं कुछ सुनूंगा… हैलो, हैलो।”

अब तक नहीं आया है कोई बयान

हालांकि, ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से पवन सिंह इतना नाराज हो गए। फिलहाल इस पूरे मामले पर पवन सिंह की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है और सोशल मीडिया पर सिर्फ वीडियो के जरिए ही चर्चाएं तेज हो गई हैं।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम