Home » पश्चिम बंगाल » पिकअप के चालक ने खोया नियंत्रण, गड्ढे में पलटी गाड़ी

पिकअप के चालक ने खोया नियंत्रण, गड्ढे में पलटी गाड़ी

जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने पर रेड और येलो अलर्ट जारी किया गया था, परन्तु दो दिनों गर्मी पड़ने के बाद अलर्ट वापस ले लिया गया था । लेकिन. . .

जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने पर रेड और येलो अलर्ट जारी किया गया था, परन्तु दो दिनों गर्मी पड़ने के बाद अलर्ट वापस ले लिया गया था ।
लेकिन फिर से पिछले दो दिनों से बारिश शुरू हो गयी है । सोमवार की सुबह से लगातार बारिश होने से कई इलाके जलमग्न हो गए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मयनागुड़ी से सिलीगुड़ी जाने वाली जलपाईगुड़ी गोसला जंक्शन पर एक पिकअप वैन नियंत्रण खो बैठी और नयनजुली में गिर गई। गड्ढे में गिरने के बाद वैन डूब गई। अच्छी बात यह रही कि वैन गड्ढे में गिरने से पहले चालक ने कूद कर अपनी जान बचा ली। घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। बाद में खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और वैन को निकलने की व्यस्था की गई।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन