Home » पश्चिम बंगाल » पीसी मित्तल बस स्टैंड स्थित बार में लगी भयावह आग

पीसी मित्तल बस स्टैंड स्थित बार में लगी भयावह आग

सिलीगुड़ी। शहर के सेवक रोड दो माइल पीसी मित्तल बस स्टैंड स्थित एक रेस्टोरेंट बार में आज आग गई। इस बहुतल इमारत के बार में लगी आग से चारो तरफ अफरा तफरी फ़ैल गई। स्थानीय लोगों ने आग को देखा. . .

सिलीगुड़ी। शहर के सेवक रोड दो माइल पीसी मित्तल बस स्टैंड स्थित एक रेस्टोरेंट बार में आज आग गई। इस बहुतल इमारत के बार में लगी आग से चारो तरफ अफरा तफरी फ़ैल गई। स्थानीय लोगों ने आग को देखा और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी।
खबर पाकर मौके पर दमकल विभाग की दो इंजनों मौके पर पहुंचे और काफी मशक्क्त के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया गया। आग करीब 8 बजे लगी थी। दमकल विभाग के कर्मियों का अनुमान है की शाट सर्किट से आग लगी होगी । हालाँकि जाँच के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता चल पायेगा। आग से कितना नुक़सान हुआ है, इसका आंकलन किया जा रहा है।