अलीपुरदुआर : अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी थाना क्षेत्र की पूजा समितियों को शनिवार को 50 हजार रुपये सरकारी अनुदान का चेक दिया गया. कालचीनी थाने के ओसी अनिर्बान मजूमदार ने शनिवार को कालचीनी क्षेत्र की पूजा समिति के सदस्यों को 50 हजार रुपये का चेक सौंपा. कालचीनी चाय इलाके की पूजा समिति के सदस्य 50 हजार रुपये के सरकारी अनुदान से खुश हैं.उन्होंने कहा कोरोना काल में पूजा के आयोजन में उन्हें इससे काफी मदद मिलेगी।
Post Views: 0