Home » पश्चिम बंगाल » पूजा समितियों को दिया गया 50 – 50 हजार का चेक

पूजा समितियों को दिया गया 50 – 50 हजार का चेक

अलीपुरदुआर : अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी थाना क्षेत्र की पूजा समितियों को शनिवार को 50 हजार रुपये सरकारी अनुदान का चेक दिया गया. कालचीनी थाने के ओसी अनिर्बान मजूमदार ने शनिवार को कालचीनी क्षेत्र की पूजा समिति के सदस्यों को. . .

अलीपुरदुआर : अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी थाना क्षेत्र की पूजा समितियों को शनिवार को 50 हजार रुपये सरकारी अनुदान का चेक दिया गया. कालचीनी थाने के ओसी अनिर्बान मजूमदार ने शनिवार को कालचीनी क्षेत्र की पूजा समिति के सदस्यों को 50 हजार रुपये का चेक सौंपा. कालचीनी चाय इलाके की पूजा समिति के सदस्य 50 हजार रुपये के सरकारी अनुदान से खुश हैं.उन्होंने कहा कोरोना काल में पूजा के आयोजन में उन्हें इससे काफी मदद मिलेगी।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन