Home » दुनिया » फिलीपींस में भारत के कबड्डी कोच की सिर में गोली मारकर हत्या

फिलीपींस में भारत के कबड्डी कोच की सिर में गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली। फिलीपींस की राजधानी मनीला में भारत के एक कबड्डी कोच की बेरहमी से हत्या कर दी। दरअसल, पंजाब के कबड्डी कोच गुरप्रीत सिंह की सोते समय सिर में गोली मारकर हत्या किए जाने की खबर सामने आई है।. . .

नई दिल्ली। फिलीपींस की राजधानी मनीला में भारत के एक कबड्डी कोच की बेरहमी से हत्या कर दी। दरअसल, पंजाब के कबड्डी कोच गुरप्रीत सिंह की सोते समय सिर में गोली मारकर हत्या किए जाने की खबर सामने आई है। बता दें कि मृतक गुरप्रीत पंजाब के जिला मोगा के गांव पखखर का निवासी था, वह 3 साल पहले ही मनीला आया था।
वहीं खबर सुनते ही परिवार में मातम छाया है ग्रामीणों ने मांग की है कि सरकार उनके पार्थिव शरीर को घर वापस लाए ताकि उसका दाह संस्कार कर पाएं। सूत्रों के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने गुरप्रीत के घर में घुस कर सिर में गोली मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन