बंगाल के हाई प्रोफाइल सीट, भवानीपुर समेत अन्य 3 जिलों में सुबह से हो रहे चुनाव में हिंसा जारी है। शमशेरगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान से पहले ही बम फेंके जाने की घटना सामने आई हैं। इस मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेता अनारुल हक को गिरफ्तार की किया गया है। इतना ही नहीं भवानीपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर दो बूथों से अपने पोलिंग एजेंटों को धमकाकर हटाने का आरोप लगाया है। भाजपा की और से कहा गया की पार्टी के पोलिंग एजेंट को बूथ नंबर 107 व 83ए से धमकाकर हटा दिया गया है।
आपको बता दे की भवानीपुर पहले से ही चुनावी हिंसा से रंगा हुआ है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी काफी खून खराबा देखें को मिला था। ऐसे में चुनाव आयोग के लिए ये काफी चुनौती भरा रहा। लेकिन फिर से छिटपुट हिंसा देखने को मिला|
Post Views: 1