Home » लेटेस्ट » बंगाल में ईडी की कार्रवाई का विरोध : हिरासत में लिए गए डेरेक, महुआ-शताब्दी सहित टीएमसी के 8 सांसद, धरना दे रहे थे दिल्ली में होम मिनिस्ट्री के बाहर

बंगाल में ईडी की कार्रवाई का विरोध : हिरासत में लिए गए डेरेक, महुआ-शताब्दी सहित टीएमसी के 8 सांसद, धरना दे रहे थे दिल्ली में होम मिनिस्ट्री के बाहर

कोलकाता। कोलकाता में गुरुवार को I-PAC कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छाप के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस सड़कों पर आ गई है। शुक्रवार टीएमसी के सांसदों डेरेक ओ ब्रायन, महुआ मोइत्रा, शताब्दी रॉय एवं अन्य नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री. . .

कोलकाता। कोलकाता में गुरुवार को I-PAC कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छाप के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस सड़कों पर आ गई है। शुक्रवार टीएमसी के सांसदों डेरेक ओ ब्रायन, महुआ मोइत्रा, शताब्दी रॉय एवं अन्य नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित कार्यालय के बाहर प्रदर्शन शुरू किया। इसके बाद इन नेताओं को हिरासत में ले लिया गया। ईडी के इस छापे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनके चुनाव अभियान एवं प्लानिंग की चोरी की जा रही है।
हिरासत में लिए गए नेताओं को दिल्ली पुलिस पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन लेकर आई और उन्हें वहां रखा। धरना दे रहीं महुआ ने कहा कि हम भाजपा को हराएंगे। दिल्ली पुलिस सांसदों के साथ कैसा बर्ताव कर रही है, यह देश की जनता देख रही है।

हिरासत में टीएमसी के 8 सांसद

दिल्ली पुलिस के मुताबिक अभी इन सांसदों को लॉ एंड आर्डर खराब न हो इसकी वजह से हिरासत में लिया गया है जिन्हें बाद में छोड़ दिया जाएगा। धरना दे रहे इन आठ सांसदों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है।
डेरेक ओ ब्रायन
शताब्दी रॉय
महुआ मोइत्रा
बापी हलदर
साकेत गोखले
प्रतिमा मंडल
कीर्ति आजाद
डॉ. शर्मिला सरकार

धरना दे रहे नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

गृह मंत्री के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने वालों में डेरेक, शताब्दी, मोइत्रा के अलावा कीर्ति आजाद एवं अन्य नेता शामिल हैं। ये नेता ईडी की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। फिर दिल्ली पुलिस ने इन्हें वहां से हटाते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया। कीर्ति आजाद ने कहा कि ‘ईडी ने गलत तरीके से छापा मारा। यह अलोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीतने का प्रयास है। इस तरीके से भाजपा चुनाव नहीं जीत पाएगी।’

टीएमसी को पहचान गई है बंगाल की जनता-भाजपा

वहीं, पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष व सांसद समिक भट्टाचार्य ने TMC के धरना प्रदर्शन करने पर कहा, ‘TMC पश्चिम बंगाल की जनता के सामने धरना नहीं दे सकती है। यहां की जनता TMC को पहचान गई है, आज बंगाल की स्थिति को देखकर जनता हंस रही है। हम लोग लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ रहे हैं और उसी के हिसाब से इस सरकार को गिराएंगे।”

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम