Home » पश्चिम बंगाल » बंगाल सफारी पार्क में जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए किए गए विशेष इंतजाम

बंगाल सफारी पार्क में जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए किए गए विशेष इंतजाम

सालूगाड़ा। गर्मी का प्रकोप बढ़ाने लगा है और तापमान बढ़ने से लोगों के पसीने छूट रहे हैं। गर्मी से बचने के लिए जहां लोगों ने अपने घरों व कार्यालयों में एसी, कूलर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इस. . .

सालूगाड़ा। गर्मी का प्रकोप बढ़ाने लगा है और तापमान बढ़ने से लोगों के पसीने छूट रहे हैं। गर्मी से बचने के लिए जहां लोगों ने अपने घरों व कार्यालयों में एसी, कूलर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इस तपती गर्मी से आदमी ही नहीं जानवर भी परेशान हैं। ऐसे में गर्मी का असर चिड़ियाघर के जानवरों पर भी पड़ रहा है। इससे गर्मी से उन्हें बचाने के लिए भी कवायद शुरू हो गई है। सालूगाड़ा स्थित बंगाल सफारी पार्क के प्रबंधन के द्वारा जानवरों के लिए खास इंतजाम किए हैं, ताकि जानवरो को गर्मी के कहर से बचाया जा सके। बंगाल सफारी पार्क के प्रबंधन की ओर से एशियाई ब्लैक बियर को ठंडा फल,बर्फ की सिल्ली और ज्यादा पानी व फाइबर से युक्त से भरपूर भोजन प्रदान किया जा रहा है। पार्क में रॉयल बंगाल टाइगर्स के लिए भी आइस बार यानि बर्फ की सिल्ली का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा पार्क में रहने वाले अन्य जानवरों के लिया कृत्रिम तालाब और पूल, स्वचालित शावर, वुडेन प्लेटफॉर्म्स, शेल्टर्स, वाकवेज़ की व्यस्था की गई है। तेंदुओं को उनके शिकारी प्रवृति को प्रोत्साहित करने के लिए जीवित-मछली प्रदान किया जा रहा है। कंगारुओं के भोज्य पदार्थों को ध्यान में रखकर बंगाल सफारी पार्क द्वारा विशेष पेड़ लगाए गए है, ताकि उनको आसानी से भोजन मिल सकें। पक्षियों और तीतरों के लिए विशेष घोसले की व्यस्था के साथ ही उनके लिए ठंडें फलों, लटकते हुए मकई, डस्ट पुड्डलस और पानी के कुंड का इंतजाम किये गए है। बंगाल सफारी पार्क के प्रबंधन की ओर से जानवरो एवं पक्षियों की प्रवृति, उनके व्यवहार और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर किये गए विशेष इंतजाम से इन जानवरो एवं पक्षियों को गर्मी से निपटने में काफी मदद मिल रही है।