डेस्क। साल 1997 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल के रिलीज का इंतजार खत्म हो गया है। मूवी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। सनी देओल, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन ने ‘बॉर्डर 2’ में लीड रोल प्ले किया है। इसमें सभी एक्टर्स के काम की खूब तारीफ हो रही है। फिल्म को रिलीज होते ही लोगों ने इसे ब्लॉकबस्टर बता दिया है। ऐसे में चलिए बताते हैं ‘बॉर्डर 2’ देखने के बाद लोगों का कैसा रिएक्शन आ रहा है।
‘बॉर्डर 2’ को लोगों ने बताया ‘बवंडर’
The most powerful soundtrack & music video from #Border2.
— JUST BUDDY (@naguverse) January 23, 2026
It's builds Hype 2x for film…#Border2#Border2Review #TSeries pic.twitter.com/sBhd28c9xg
‘बॉर्डर 2’ की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म की रिलीज के साथ ही वो इंतजार भी खत्म हो गया है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी धड़ल्ले से कमाई की थी। इसका ऑडियंस के बीच 28 साल पहले वाला ही क्रेज देखने के लिए मिल रहा है। फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि ये ब्लॉकबस्टर फिल्म है और माना जा रहा है कि ये ‘धुरंधर’ को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ सकती है और सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म भी साबित हो सकती है. फिल्म को लोगों ने ‘बवंडर’ कहा है।
‘बॉर्डर 2’ को लेकर क्या बोली पब्लिक?
Kal se #Border2 aap sab ki hai
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) January 22, 2026
Usse pehle kuch jhalkiyaan #Border2 ke mere safar ki
Hai Jurrat!! 🇮🇳🇮🇳🫡🫡🫡🫡 pic.twitter.com/4NZ2YDWhPA
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में सभी एक्टर्स के काम की तारीफ की जा रही हैv सनी देओल की एक्टिंग को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने बवाल ही मचा दिया है। उनकी एक्टिंग अविश्वसनीय है। उनका एक्शन सीक्वंस, डायलॉग सब कुछ कमाल का है. इसके साथ ही फिल्म को लोगों ने सीटीमार कहा हैc
इसके साथ ही अगर वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की एक्टिंग की बात करें तो एक्स यूजर ने कहा कि वरुण को ऐतिहासिक क्लाइमैक्स मिला है। दिलजीत और अहान के सीन्स ऐसे हैं कि आप तालियां पीटेंगे।वहीं, फिल्म की लीडिंग एक्ट्रेस सोनम बाजवा, मोना सिंह, मेधा राणा और आन्या सिंह की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है। इतना ही नहीं फिल्म के गाने ‘घर कब आओगे’ और ‘मिट्टी के बेटे’ दर्शकों की आंखों में आंसू ला देते हैंvदोनों ही गानों के लिए सोनू निगम ने आवाज ही है और उनकी गायिकी की तारीफ की जा रही है।
‘बॉर्डर 2’ को मिल रही कितनी रेटिंग
वहीं, अगर ‘बॉर्डर 2’ की रेटिंग की बात की जाए तो इसे यूजर्स अलग-अलग रेटिंग दे रहे हैं। कोई ज्यादातर लोग इसे 5 में से साढ़े 4 रेटिंग दे रहे हैं. इसके साथ ही कुछ तो ऐसे भी हैं, जो इस फिल्म के साथ ही स्टार्स की एक्टिंग तक को 5 में से 5 नंबर दे रहे हैंc फिल्म को शानदार माउथ पब्लिसिटी मिल रही हैc
क्या है सनी देओल की फिल्म की कहानी?
सनी देओल एक बार फिर से अपनी वॉर एक्शन फिल्म को लेकर लाइमलाइट बटोर चुके हैं, जिसे देशभक्ति फिल्मों के लिए एक्टर को जाना जाता है उन्होंने उसी को एक बार फिर से साबित कर दिया कि देशभक्ति और एक्शन फिल्मों में उनके मुकाबले कोई नहीं है। फिल्म की कहानी 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है, जिसमें पाकिस्तान के मिशन चंगेजखान के बारे में दिखाया गया है।