Home » पश्चिम बंगाल » बहुराष्ट्रीय दवा निर्माण कंपनी ने की मेडिकल रिप्रेजेंटेटिवों की छंटनी : विरोध में उतरे मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, शुरू किया धरना

बहुराष्ट्रीय दवा निर्माण कंपनी ने की मेडिकल रिप्रेजेंटेटिवों की छंटनी : विरोध में उतरे मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, शुरू किया धरना

मालदा । ऑल वेस्ट बंगाल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के सदस्यों ने एक बहुराष्ट्रीय दवा निर्माण कंपनी के 67 मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की छंटनी के खिलाफ मंगलवार सुबह मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आउटडोर में धरना दिया। उनका आरोप है कि 30. . .

मालदा । ऑल वेस्ट बंगाल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के सदस्यों ने एक बहुराष्ट्रीय दवा निर्माण कंपनी के 67 मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की छंटनी के खिलाफ मंगलवार सुबह मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आउटडोर में धरना दिया। उनका आरोप है कि 30 सितंबर 2021 को मल्टीनेशनल ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने 67 सेल्स स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया है। इतना ही नहीं, कंपनी ने चोरी-छिपे अपनी निर्मित कुछ दवाओं और कर्मचारियों को एक अन्य नई कंपनी को बेच दिया। साथ ही जनप्रतिनिधियों को लगातार छंटनी की धमकी दी जा रही है। प्रदर्शनकारी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिवों ने कहा कि इस दिन का धरना इस अनैतिक छंटनी के विरोध में है।