Home » पश्चिम बंगाल » बागडोगरा एयरपोर्ट से भारी मात्रा में गांजा बरामद, एक गिरफ्तार, दिल्ली तस्करी की थी योजना  

बागडोगरा एयरपोर्ट से भारी मात्रा में गांजा बरामद, एक गिरफ्तार, दिल्ली तस्करी की थी योजना  

सिलीगुड़ी। बागडोगरा एयरपोर्ट से दिल्ली की जा रही गांजे की तस्करी का प्लान कामयाब नहीं हो सका। एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान CISF की टीम ने उस बैग को पकड़ लिए जिसमें गांजा रखा गया था। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बागडोगरा. . .

सिलीगुड़ी।  बागडोगरा एयरपोर्ट से दिल्ली की जा रही गांजे की तस्करी का प्लान कामयाब नहीं हो सका। एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान CISF की टीम ने उस बैग को पकड़ लिए जिसमें गांजा रखा गया था। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बागडोगरा थाने को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची बागडोगरा थाने की पुलिस ने आरोपी को गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनंत ग्रोवर नामक तस्कर रविवार रात कूचबिहार से दिल्ली जाने के लिए बस से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचा। इस बीच एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उसके बैग से गांजा बरामद किया गया। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से 20 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजे का बाजार मूल्य लाखों रूपये  बताया जा रहा है। आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स