जलपाईगुड़ी । पर्यटन मंत्री बाबुल सुप्रिय जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी में अचानक सिंघड़ा खाने के लिए रुके।
राज्य के पर्यटन मंत्री बाबुल सुप्रियो धूपगुड़ी के चौपथी में दुकान में गरमा-गरम समोसा देखने के बाद सिंगारा खाने के लिए कार से बाहर निकल गये। बाबुल सुप्रिया के आते ही लोग और उनके समर्थक पर्यटन मंत्री बाबुल सुप्रिय के साथ सेल्फी लेने के लिए उत्सुक हो गये।
हालांकि, बाबुल सुप्रिय ने कहा कि वह पंचायत चुनाव के लिए प्रचार करने नहीं आये हैं। उन्होंने बताया कि धूपगुड़ी से आगे जाते समय धूपगुड़ी चौपथी इलाके में सिंगारा खाने के लिए रुके थे।
Post Views: 3