Home » पश्चिम बंगाल » बारोनी मेला में श्रद्धालुओं के बीच चलाया गया कोरोना जागरूकता अभियान , बांटे गए मास्क

बारोनी मेला में श्रद्धालुओं के बीच चलाया गया कोरोना जागरूकता अभियान , बांटे गए मास्क

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी स्थित गौरीहाट का पारंपरिक बारोनी मेला और स्नान शुरू हो गया है । इस बीच मेला समिति व मोहित नगर नेताजी क्लब द्वारा मेले में कोरोना के प्रति जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दिन मेले में आये श्रद्धालुओं. . .

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी स्थित गौरीहाट का पारंपरिक बारोनी मेला और स्नान शुरू हो गया है । इस बीच मेला समिति व मोहित नगर नेताजी क्लब द्वारा मेले में कोरोना के प्रति जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दिन मेले में आये श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के साथ ही सभी को मास्क भी सौंपे गए।
मेला समिति की ओर से संजीव करमाकर ने कहा कि “मेले में आए लोगों को मास्क बांटे गए और साथ ही जागरूकता भी फैलाई गई, ताकि दोबारा देश में कोरोना की वापसी न हो। “

Web Stories
 
लंबी हाइट की लड़कियां करिश्मा तन्ना से लें फैशन टिप्स माइग्रेन के दर्द से राहत पाने के लिए अपनाएं ये आदतें ज्यादा देर तक यूरिन रोकने से हो सकते हैं ये भारी नुकसान ठंड में हाथ-पैर सुन्न होने के पीछे हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां Tamannaah के इन गॉर्जियस लुक्स पर फिदा हो जाएंगे आप