सिलीगुड़ी। कुछ दिनों पहले बालासन नदी में अवैध रूप से बालू खनन के दौरान मिट्टी धसने से 3 किशोरों की दबकर मौत हो गई थी। घटना में एक और युवक घायल हुआ था। बुधवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से पीड़ित परिवारों की मदद की गई।
माटीगाड़ा बनियाखरी क्षेत्र में पाथरघाटा अंचल तृणमूल कांग्रेस की ओर से बालसन नदी में मारे गए 3 किशोरों और 1 घायल के परिवारों को आर्थिक सहायता दी गई।
Post Views: 3