मालदा। ओल्ड मालदा प्रखंड के मधईपुर उच्च विद्यालय सुरक्षा व ढांचागत समस्याओं से त्रस्त है। आरोप है कि स्कूल की चारदीवारी नहीं होने के कारण रात के अंधेरे में तरह-तरह की आपराधिक गतिविधियां हो रही हैं। संबंधित विद्यालयों में पेयजल की किल्लत बनी हुई है। इसके अलावा जर्जर बिजली के तारों व अव्यवस्था से स्कूली छात्रों से लेकर शिक्षकों तक को भी डरकर जीना पड़ रहा है।
मंगलवार को उस स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रताप विश्वास ने कहा कि स्कूल में पीने के पानी की समस्या है। स्कूल की चारदीवारी नहीं होने के कारण चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इस स्कूल की तमाम ढांचागत समस्याओं से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। संबंधित स्कूल के अधिकारियों ने कहा कि स्कूल की विभिन्न समस्याओं के बुनियादी ढांचे के विकास की आवश्यकता है।
Post Views: 1