Home » पश्चिम बंगाल » बिहार के रहने वाले भुटभुटी चालक की मालदा में हुई मौत 

बिहार के रहने वाले भुटभुटी चालक की मालदा में हुई मौत 

मालदा। सड़क हादसे में एक भुटभुटी चालक की मौत हो गयी। यह हादसा मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर ग्राम पंचायत के खोपाकाठी क्लब चौराहे के पास मंगलवार की रात को हुआ। खबर लिखे जाने तक मृतक की. . .

मालदा। सड़क हादसे में एक भुटभुटी  चालक की मौत हो गयी। यह हादसा मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर ग्राम पंचायत के खोपाकाठी क्लब चौराहे के पास मंगलवार की रात को हुआ। खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। जबकि स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतक बिहार के कटिहार का रहने वाला था। वह भुटभुटी लेकर भालुका से बाढ़ रोड होते हुए बिहार जा रहा था। तेज गति के कारण अचानक ब्रेक लगाने पर वाहन ने नियंत्रण खो दिया और वह पलट गयी। चालक भुटभुटी  के नीचे दब गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उसे रेस्क्यू कर हरिश्चंद्रपुर ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
डॉक्टर छोटन मंडल ने कहा कि स्थानीय लोग और पुलिस उस शख्स को लेकर आए थे। हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान