Home » देश » बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी : सीएम नीतिश कुमार और पूर्व सीएम लालू यादव ने डाला वोट, जानिए अब तक कितना मतदान हुआ

बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी : सीएम नीतिश कुमार और पूर्व सीएम लालू यादव ने डाला वोट, जानिए अब तक कितना मतदान हुआ

पटना। आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। अब तक सीएम नीतिश कुमार और पूर्व सीएम लालू यादव अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं। सुबह 9 बजे तक 13.13 फीसदी मतदान हो चुका है।. . .

पटना। आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। अब तक सीएम नीतिश कुमार और पूर्व सीएम लालू यादव अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं। सुबह 9 बजे तक 13.13 फीसदी मतदान हो चुका है। मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। जाला
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में मतदान दिया। वोटिंग करने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए वोट डालने का संदेश दिया। वहीं उनके मौजूद जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने दावा किया कि NDA की प्रचंड जीत होने जा रही है। सभी मतदाता से अपील है कि वह लोकतंत्र में जरूर भाग लें।
पहले चरण की सबसे चर्चित विधानसभा सीट में मतदाताओं में काफी उत्साह है। सुबह नौ बजे तक मतदान केंद्र 228 और 229 पर 9 बजे तक 18 फीसदी मतदान हुआ। वहीं। 230, 231, 232 पर 9 बजे तक 20 फीसदी मतदान हुआ है। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की काफी भीड़ देखी जा रही है। महिला मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा रहा है।

नौ बजे तक 13.13 प्रतिशत मतदान

पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक 13.13 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक मतदान सहरसा में 15.27 % दर्ज किया गया, इसके बाद बेगूसराय में 14.60% दर्ज किया गया। वहीं मुजफ्फरपुर में 14.38%, वैशाली में 14.30%, खगड़िया में 14.15% और गोपालगंज में 13.97% मतदान हुआ। मधेपुरा, मुंगेर, लखीसराय, सीवान, सारण, और बक्सर में मतदान प्रतिशत क्रमशः 13.74%, 13.37%, 13.39%, 13.35%, 13.30%, और 13.28% रहा, जबकि भोजपुर में 13.11% दर्ज किया गया। समस्तीपुर 12.86%, दरभंगा 12.48%, नालंदा 12.45%, और शेखपुरा 12.97% में मतदान हुआ।। पटना जिले में सबसे कम मतदान प्रतिशत 11.22% दर्ज किया गया।

Web Stories
 
नवविवाहित दुल्हन के लिए 7 शानदार साड़ी आइडियाज खाली पेट मुन्नका-पानी पीने से मिले ये आश्चर्यजनक लाभ रोज़ाना एक लौंग चबाएं — जानिए 6 जबरदस्त फायदे रोज़ाना Eye Liner लगाने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान भुने हुए चने और गुड़ — सेहत के लिए ये हैं चौंकाने वाले लाभ