Home » बिहार » बिहार बोर्ड ने जारी किया D.El.Ed का रिजल्ट, 79.01% परीक्षार्थी हुए सफल, अभ्यर्थी यहां से आसानी से देख सकेंगे अपना परिणाम

बिहार बोर्ड ने जारी किया D.El.Ed का रिजल्ट, 79.01% परीक्षार्थी हुए सफल, अभ्यर्थी यहां से आसानी से देख सकेंगे अपना परिणाम

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड का रिजल्ट जारी कर दिया है। 79.01 प्रतिशत अभ्यर्थी इस परीक्षा में पास हुए हैं। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज दोपहर डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर. . .

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड का रिजल्ट जारी कर दिया है। 79.01 प्रतिशत अभ्यर्थी इस परीक्षा में पास हुए हैं। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज दोपहर डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख पाएंगे। इस बार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 3,23,313 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें 2,55,468 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस 2,55,468 परीक्षार्थी में 2,54,443 परीक्षार्थी बिहार राज्य से हैं और 1,025 परीक्षार्थी दूसरे राज्यों से हैं। रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थी वेबसाईट के लिंक पर क्लिक कर अपना यूजर आईडी के रूप में अपना Application ID एवं पासवर्ड के रूप में जन्मतिथि (DOB) का भरें फिर सबमिट कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा नौ जिलों के 19 परीक्षा केन्द्रों पर दो पाली में ली गई थी। इस परीक्षा में एक अंक के 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गये थे, जिसके लिए अवधि 150 मिनट निर्धारित थी। इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं था। न्यूनतम उत्तीणांक प्रतिशत अनारक्षित श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए 35% एवं आरक्षित श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए 30 प्रतिशत था।
आनंद किशोर ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित डीएलएड ऑनलाइन संयुक्त प्रदेश परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार मेधा सूची के अनुसार बिहार के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी संबद्धता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा’ (डीएलएड) कोर्स में नामांकन हेतु राज्य सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार, सरकार द्वारा उर्दू/कला एवं विज्ञान विषयों के लिए निर्धारित स्थानों तथा अभ्यर्थियों द्वारा शिक्षण संस्थान के लिए दी गयी प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन रूप से अभ्यर्थियों को शिक्षण संस्थान आवंटित किया जाएगा।

जानिए कब हुई थी यह परीक्षा

डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 की परीक्षा दो चरणों में ली गई थी। यह परीक्षा 26 अगस्त से शुरू होकर 27 सितंबर 2025 तक अलग-अलग पालियों में ली गई थी। पहली परीक्षा 26 अगस्त से 13 सितंबर 2025 तक और फिर दूसरी परीक्षा 14 सितंबर से 27 सितंबर, 2025 तक आयोजित की गई थी। प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर-आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को बिहार के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में 2025-27 सत्र के लिए प्रवेश मिलता है। परीक्षा का प्रवेश पत्र 20 अगस्त, 2025 को जारी किया गया था। परीक्षा के बाद उत्तर कुंजी 11 अक्टूबर, 2025 को जारी की गई थी।

परीक्षा के पैटर्न को भी समझिए

सामान्य हिंदी या उर्दू के 25 प्रश्न के 25 अंक मिलते हैं। यानी सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होते हैं। गणित के भी 25 प्रश्न होते हैं, जिसके लिए 25 अंक निर्धारित हैं। विज्ञान विषय में 20 प्रश्न होते हैं, जिसके लिए 20 अंक निर्धारित हैं। सामाजिक अध्ययन विषय में भी 20 प्रश्न होते हैं जिसके लिए 20 अंक निर्धारित होते हैं। सामान्य अंग्रेजी के 20 प्रश्न होते हैं, जिसके लिए 20 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसी तरह तार्किक एवं विश्लेषणात्मक तर्क के 10 प्रश्न होते हैं, जिनके लिए 10 अंक निर्धारित हैं।

Web Stories
 
घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान सुबह खाली पेट मेथी की चाय पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां