पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान आज 6 नवंबर दिन गुरुवार को हुए, जिस दौरान कई गांवों में वोटिंग का बहिष्कार किया गया तो बूथ कैप्चरिंग की घटना भी हुई। वहीं कई पोलिंग बूथ से ईवीएम खराब होने की खबरें भी आईं। इन सभी के बीच नालंदा से खबर आई कि पोलिंग बूथों पर दिव्यांग वोटरों को कोई सुविधा नहीं मिली और उन्हें परेशान होना पड़ा. आइए जानते हैं कि वोटिंग के दौरान कहां-कहां किस तरह की घटनाएं हुईं और मतदाताओं को कहां-कहां और कैसी परेशानियां उठानी पड़ीं…
इन जगहों पर हुआ मतदान का बहिष्कार
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान का पटना जिले की फतुहा विधानसभा सीट पर हुआ. वहीं जमीन विवाद के चलते एक भी वोट नहीं पड़ा. वहीं दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में पूर्वी प्रखंड के सुघराईन गांव में लोगों ने रोड नहीं वोट नहीं का नारा लगाकर मतदान का बहिष्कार किया. हालांकि CO गोपाल पासवान, BDO प्रभा शंकर मिश्रा और BPM अन्नू कुमारी लोगों को समझाने पहुंचे और पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. दूसरी ओर, मुजफ्फरपुर के 3 पोलिंग बूथों पर भी वोटिंग का बहिष्कार लोगों ने किया.गायघाट विधानसभा क्षेत्र बूथ नंबर 161, 162 और 170 पर पुल और सड़क निर्माण को लेकर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया।