Home » बिहार » बिहार में विपक्षी पार्टियों की महाबैठक : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर नेताओं को सिलसिला शुरू, हेमंत सोरेन का हो रहा है इंतजार

बिहार में विपक्षी पार्टियों की महाबैठक : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर नेताओं को सिलसिला शुरू, हेमंत सोरेन का हो रहा है इंतजार

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर आज पटना में विपक्षी एकता की बैठक होनी है। इसको लेकर पटना में विपक्षी नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। 11 बजे से सीएम हाउस में विपक्षी एकता की मीटिंग होनी. . .

पटना।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर आज पटना में विपक्षी एकता की बैठक होनी है। इसको लेकर पटना में विपक्षी नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। 11 बजे से सीएम हाउस में विपक्षी एकता की मीटिंग होनी है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव महाबैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंच गए हैं। उनके बिहार आगमन पर पटना हवाई अड्डे पर नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया। राहुल गांधी के पटना सदाकत आश्रम पहुंचने पर कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। ऐसे में आश्रम के बाहर जाम की स्थिति हो गई। आम आदमी पार्टी विधायक राघव चड्डा विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने पटना पहुंच गए हैं। अरविंद केजरीवाल गुरुवार से ही पटना में मौजूद हैं। इधर, हेमंत सोरेन का इंतजार किया जा रहा है।
पटना में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय को लेकर कहा कि बिहार का यह कांग्रेस कार्यालय देश के इतिहास में बहुत महत्व रखता है। इस कार्यालय से जो भी नेता निकला, वह देश की आजादी के लिए लड़ा। हमें खुशी और गर्व है कि देश के प्रथम राष्ट्रपति बाबू राजेंद्र प्रसाद जी भी इसी कार्यालय से निकले।
पटना में राहुल गांधी बोले-हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है
विपक्षी दलों की बैठक से पहले राहुल गांधी ने सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। कांग्रेस भारत जोड़ने और भाजपा भारत तोड़ने वाली पार्टी है। नफरत को मोहब्बत से हटाना है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का डीएनए बिहार में है।

Web Stories
 
Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स तुलसी से जुड़ी ये गलतियां करने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज किचन में ये चीजें रखने से घर में हो सकता है दरिद्रता का वास शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स